Site icon Monday Morning News Network

मंदिर में भाजपा का झण्डा लगाने से लोगों में नाराजगी

local-angry-on-bjp-flag-at-temple

मंदिर पर लगा बीजेपी का झण्डा

दुर्गापुर: हनुमान मंदिर के आस-पास भाजपा का झंडा लगाने के लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल देखा गया । घटना अंडाल थाना अंतर्गत दक्षिण खंड ग्राम की है । जानकारी के मुताबिक दक्षिण खंड ग्राम के आखिरी छोर में एक तालाब है और तालाब से सटा एक हनुमान मंदिर है ।

रात के अंधेरे में किसी ने हनुमान मंदिर इलाके में भाजपा का झंडा लगा दिया । सुबह होते ही इलाके के लोगों ने भाजपा का झंडा देख और आग बबूला हो गए ।

मंदिर कमिटी की ओर से कहा गया कि यह धर्म स्थान है । कोई भी राजनीतिक दल का संपत्ति नहीं है । थाने में इसकी शिकायत की गई है । इलाके के ही मंटू बाबू ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोग आए थे और झंडा खोल कर ले गए ।

तृणमूल नेता अनंत घोष ने बताया कि धर्म को लेकर राजनीति करना भाजपा का परंपरा है । आचार संहिता को तोड़ा गया है । इस विषय को लेकर इलेक्शन कमिश्नर को सूचना दी गई है ।

भाजपा की ओर से कहा गया कि झंडा उन लोगों ने नहीं लगाया है । शासक दल की ओर से यह झंडा लगाया गया है ताकि बाबुल सुप्रियो के चुनावी प्रचार में विघ्न डाला जा सके।

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by News-Desk Andal