Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की वजह से हुयी सुल्तान अहमद की मौत

सुल्तान अहमद

तृणमूल सांसद 64 वर्षीय सुल्तान अहमद का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार(4 अगस्त ) को निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में इलाजरत थे.

हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया

उनकी मौत की खबर सुनते ही तृणमूल समेत उनके चाहने वालो में शोक लहर दौड़ पड़ी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके सुल्तान अहमद के निधन पर शोक जताया.
ममता ने ट्विटर कर लिखा कि सुल्तान अहमद के निधन की खबर से वह सदमे में है.
वही सोमवार की संध्या सीएम ममता बनर्जी खुद सुल्तान अहमद के धर जाकर उन के परिवार को सांत्वना दी.
उन्होने कहा कि उनके जाने का हम सभी को दुःख है, तृणमूल में उनके रिक्त स्थान को कभी भरा नहीं जा सकेगा.

भाजपा की वजह से हुयी  मौत

ममता बनर्जी समेत तृणमूल के सभी बड़े नेता सुल्तान अहमद की मौत के लिए भाजपा को जिम्मेदार बता रहे हैं।
उनका कहना है कि भाजपा ने तृणमूल पार्टी को समाप्त करने के लिए उनके पीछे सीबीआई को लगा दिया है।
तृणमूल सांसद सुब्रत बख्शी ने कहा कि इसी कारण से सांसद प्रसून बनर्जी का देहांत हो गया।
उन्होने कहा कि पूरी पार्टी सदमे में है।

सीबीआई ने किया था पूछताछ

जुलाई में सीबीआई ने सुल्तान अहमद से पूछताछ की थी।
यह पूछताछ सात घंटे चली थी।
इसके अलावे भी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है।
तृणमूल नेताओं का आरोप है कि सीबीआई पूछताछ से ही वे काफी सदमे में थे।

नारदा मामले में सीबीआई कर रही है जांच

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारद न्यूज़ द्वारा जारी विडियो में
कई तृणमूल सांसदों को एक व्यवसायी से करोड़ों रुपये लेते हुये दिखाया गया था।
उस विडियो में सांसद सुल्तान अहमद उनके भाई इकबाल अहमद सहित कई बड़े तृणमूल नेताओं के नाम हैं

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk