धनबाद: समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 19 जनवरी 2019 दिन शनिवार पुराना बाजार धनबाद बच्चों के बीच साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए तरह-तरह के योग आसन सिखाए गए बच्चों को सूर्य नमस्कार करना सिखाया गया इसके साथ इसके फायदे भी बताए गए बच्चों ने भी अनुशासन पूर्वक योगासन किया और प्रतिदिन इसे नियमित रूप से करने का प्रण लिया । बच्चों में से सबसे अच्छा सूर्य नमस्कार करने वाले 10 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया । इसके साथ सबसे अनुशासित और साफ-सुथरे बच्चे को भी सम्मानित किया गया ताकि अन्य बच्चे भी अनुशासित रहना सीख सके
इस कार्यक्रम में समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत 20 स्वयंसेवक रवीन्द्र,अविनाश, बिट्टू, विशाल, शहनवाज, सौरभ, रौशन ,दयानंद दीपक, सोनी, स्नेहा, सलोनी, आबदा शमीमा आदि मौजूद थे।