Site icon Monday Morning News Network

बंद स्वचालित सीढ़ी और चिकने टाइल्स से परेशान है यात्रीगण

मधुपुर में लगे एस्केलेटर सीढ़ी का उद्घाटन हुए कई महीने गुजर जाने के बाद भी ज्यादातर बंद रहता है जिससे यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रेल अधिकारी का कहना है कि बिजली नहीं रहने की वजह से एस्केलेटर सीढ़ी नहीं चलती है लेकिन जिस वक्त यात्रियों ने बताया यह बंद है और हम लोगों को दिक्कत होती है उस समय बिजली मौजूद थे जब से उद्घाटन हुआ है उस वक्त से अधिकतर बंद पाया जाता है रेलवे अधिकारी का नजर उस पर नहीं होता यात्रियों ने मांग की है कि इसकी व्यवस्था सुचारु ढंग से किया जाए।

चिकनाहट टाइल्स से परेशान यात्रीगण

यात्रियों को बने प्रीमियम लाउंज के सामने लगे जमीन पर टाइल्स इस कदर चिकनाहट है जिससे आए दिन यात्रियों उससे चलने पर चिकनाहट के वजह से गिर जाता है यात्रियों का कहना है कि अगर तेज रफ्तार से लोग चलते हैं तो आए दिन लोग गिर जाते हैं और बारिश के दिनों में इससे और कठिनईयाँ सामने आएगी।

रेल अधिकारी का कहना है कि इस तरह का टाइल्स आसनसोल में भी पूरा प्लेटफार्म पर लगी हुई है इसीलिए मधुपुर में भी लगा हुआ है

Last updated: मार्च 2nd, 2019 by Ram Jha