Site icon Monday Morning News Network

पोलिथीन व्यवहार पर दुकानदार को ₹500 और ग्राहक को ₹50 जुर्माना

बीते शुक्रवार 30 मार्च की शाम को दुर्गापुर महकमा प्रशासन एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर अंतर्गत पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए महकमा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था | इस मौके पर महकमा शासक शंख सातरा नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत दास एवं चैंबर के सचिव भोला भगत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कवि दत्तू चंदन शहीत प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे| बैठक में शहर को पूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए चर्चा कि गई | और कहा गया कि 15 तारीख से थरमोकोल के पत्तल सहित पूर्ण रूप से पॉलिथीन को बंद कर दिया जाएगा

दुकानदार को ₹500 और ग्राहक को ₹50 जुर्माना

इसको लेकर दुर्गापुर के विभिन्न बाजारों में कल से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और कहा कि 15 तारीख के बाद से जो दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करेंगे उन पर ₹500 फाइन किया जाएगा और जो ग्राहक लेंगे उसे ₹50 फाइन करने की बात कही है । महकमा शासक ने कहा कि माइग्रेन प्लास्टिक का व्यवहार किया जाएगा। इसे देखने के लिए नॉन वूवेन फैब्रिक मशीन व्यवहार किया जाएगा जाएगा । ताकि मशीन से उस पॉलिथीन का जाँच सही किया जा सके कि वह दुकानदार नॉन वूवेन फैब्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं कि नहीं।

इससे पूर्व भी लगाई जा चुकी है पाबंदी

इससे पूर्व महकमा प्रशासन एवं निगम की ओर से शहर में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई थी| इसके बाद पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों एवं ग्राहकों पर जुर्माना भी लगाया गया था| फिर भी दुकानदार प्रशासन को अंगूठा दिखाकर धड़ल्ले से प्लास्टिक व्यवहार कर रहे थे अब देखना है कि नगर निगम और प्रशासन प्लास्टिक पर बैंड लगाने में कितना सफल होती है

Last updated: अप्रैल 4th, 2018 by Durgapur Correspondent