सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने मुख्य द्वार द्वार का उद्घाटन किया और स्वास्थ्य केंद्र का सपूर्ण जायजा लिया इस दौरान विधायक ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर कोरोना की तैयारियों पर चर्चा किया, औरआने वालेदिनों में किस प्रकार कोरोना वायरस से निपटा जाइए इस विषय परचिकत्सकों से बात की।
विधायक ने कहा कि सभी मेडिकल टीम चोकस रहे साथ ही सजगता से क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी तेज करें, कोरोना को लेकर आम जनता में काफी डर और भय का माहौल है । ऐसे में लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
विधायक ने रूपनारायणपुर पंचायत को भेंट किया एम्बुलेंस
क्षेत्र मेंस्वास्थ्य सेवा को बेहतर एवं आम जनता कोसुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को विधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय को न्यू बोलेरो एसी एम्बुलेंस की चाबी सौंपाी ।
इस दौरान उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता की समस्या और परेशानी को देखते हुए बाराबनी विधानसभा के जनता के लिए 3 एम्बुलेंस प्रदान किया है । जिसमें पानुडिया पंचायत, पचगचिया पंचायत एवंरूपनारायणपुर पंचायत शामिल है । सभी पंचायत को निर्धारित लागत मूल्य पर एम्बुलेंस सेवा बहाल करने को कहा गया है । जिससे चालक का वेतन डीजल और मेंटनेंस का खर्च वाहन हो सके ।
मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान खान,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, सह सभापति विद्दुत मिश्रा, बीएमओएच सुब्रतो सीटसमेत अन्य उपस्थित थे ।