Site icon Monday Morning News Network

देश के पत्रकार सैनिक समान – डीजीएमएस निदेशक

डीजीएमएस निदेशक को सम्मानित करते ईरा पदाधिकारी

धनबाद -इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज में अपना बेहतर योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता रहा है. इस कार्य से वैसे लोगों को उत्साहित करने का उद्देश्य संस्था का रहा है जो जिम्मेवार पदों में रहते हुए अपने सामजिक दायित्वों को भली-भांति सिर्फ समझाते ही नहीं बल्कि धरातल पर उतरकर उसे अंजाम तक पहुँचाते भी है. जिससे समाज के दबे-कुचले व पिछड़े लोगों को समाज ले मुख्यधारा से जोड़ने में सहयता मिलती है. इसी कर्यक्रम के तहत इंडियन रिपोर्टर्स एशोसियेशन ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के निदेशक (सेन्ट्रल जॉन) संजीवन राय को समाज व् देशहित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र व् मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन डीजीएमएस मुख्यालय (धनबाद) में हुआ. इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव (डायरेक्टर माइनिंग), प्रभात कुमार (डायरेक्टर हेड क्वार्टर), एम.डी.मिश्रा (डायरेक्टर सेन्ट्रल जोन), आर.मिश्रा (डिपुटी डायरेक्टर), नयन सिन्हा (डिपुटी डायरेक्टर ), धनंजय कुमार (डिपुटी डायरेक्टर) मौजूद थे. इस दौरान डीजीएमएस के निदेशक संजीवन रॉय ने इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन के महासचिव जहाँगीर खान के साथ सभी पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार का कलम समाज का आइना होता है, जो बेहतर समाज बनाने में अहम् भूमिका निभाती है,पत्रकारों को समाचार संकलन में अनेक कठिनाईयाँ व चुनौतियो का सामना करना पड़ता है, फिर भी वे अपने कर्तव्यो से पीछे नहीं हटते, लोकतंत्र को बचाने व् समाज के रचनात्मक निर्माण के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता जरुरी है. उन्होंने कहा कि देश के सैनिक व पत्रकार एक जैसे हैं, दोनों को निर्भीकता के साथ आगे बढ़ना होगा. इस कार्यकर्म में एशोसियेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.अली, महासचिव जहाँगीर खान के अलावा नीरज कुमार राउत, कामेश्वर कुमार, बलवंत कुमार, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, दिलशाद खान आदि समेत दर्जनों पत्रकारगन शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान एशोसियेशन के महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि पत्रकार की जिम्मेवारी सिर्फ लिखने तक ही सिमित नहीं होंनी चाहिए, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उन्हें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. चूँकि पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ है इसलिये हमारी जिम्मेवारियाँ देश के प्रति अधिक बनती है. उन्होंने कहा कि आज कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाइयाँ देश हित में बेहतर कार्य कर रहे है, जिसमें डीजीएमएस का योगदान भी अहम् है.

Last updated: अप्रैल 28th, 2018 by News Desk