Site icon Monday Morning News Network

तिरपाल मांगने पर मिली लाठियाँ

तिरपाल की मांग पर रास्ता अवरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया

प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

रानीगंज (प0 बंगाल)- सोमवार दिनांक 17 जुलाई को रानीगंज पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

रानीगंज के बल्लवपुर ग्राम पंचायत में आंदोलनकारियों ने रास्ता अवरोध किया था ।

मेजिया जाने वाली मुख्य मार्ग में बांसतल्ला मोड़ पर किया था रास्ता  अवरोध  ।

सभी आंदोलनकारी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षक समुदाय से थे  ।

तिरपाल की मांग कर रहे थे आंदोलनकारी

बल्लवपुर ग्राम पंचायत के गरीब लोगों के लिए तिरपाल की मांग कर रहे थे सभी ।

बारिश के वजह से ग्रामीणों के घर टूट गए हैं।

ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु  तिरपाल की मांग पर रास्ता अवरोध किया गया था ।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षक समुदाय के स्टेट काउंसिल उपाध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य  ने किया।

वो भाजपा महिला समिति के जिला अध्यक्ष भी है ।

तिरपाल देने में पंचायत कर रही थी आना-कानी

रेखा भट्टाचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बीते 5 दिन पहले बी0 डी0 ओ0 कार्यालय द्वारा 30 तिरपाल प्रदान की गई है।

पर यहां के पंचायत प्रधान गरीब लोगों को तिरपाल देने में आज कल कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों में से एक युवक सुखेन पाल को हिरासत में भी लिया।

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee