Site icon Monday Morning News Network

इस वार्ड को पानी नहीं दे पा रहा है नगर निगम, तालाब पर निर्भर है पूरी आबादी

पार्षद अंकिता चौधरी द्वारा नारियल फोड़ कर तालाब सफाई कार्य का शुभारम्भ किया गया

पानी की जरुरत पूरी करने के लिए तालाब सफाई का काम शुरू

दुर्गापुर: नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के नवसागर भागा में तालाब सफाई का काम पार्षद अंकिता चौधरी के नेतृत्व में किया गया अंकिता चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के पहले जब वह दौरे में गई थी तभी इलाके के लोगों ने कहा था कि यह बहुत दिन से तलाब का सफाई का काम नहीं हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है . इस तालाब पर 2500 परिवार निर्भर है . नगर निगम द्वारा पानी दी जाती है दोनों समय , मगर कम पानी होने के कारण तालाब पर निर्भर रहना पड़ता है और तालाब का पानी गंदा हो गया था जिसके कारण लोगों को नहाने में बहुत दिक्कत हो रही थी . पार्षद बनने के बाद आज तलाब का सफाई का काम शुरू किया गया . लोगों में तालाब की सफाई को लेकर काफी खुशी का माहौल है .

नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पाती है

इलाके के अरुण धारा , कुणाल घोष , रिंकू मंडल आदि लोगों ने बताया कि तालाब को सफाई हो जाने से काफी लोगों को सुविधा मिलेगी गर्मी के समय इस तालाब पर ही निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि नगर निगम के द्वारा जो पानी दी जाती है मगर बहुत ही कम जिसके चलते तालाब का पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके अलावा 28 नंबर वार्ड में ही नवा दिगंतर के समीप नगर निगम द्वारा चार ट्यूबवेल बैठाया गया जहाँ गर्मी के समय पीने का पानी को लेकर काफी समस्या होती थी . समय पर नगर निगम द्वारा टैंकर का पानी नहीं पहुँच पाता था यह देखते हुए ही नगर निगम द्वारा चार ट्यूबवेल बैठा दिया गया है ताकि गर्मी के समय लोग पानी का उपयोग कर सकें इसके अलावा समय-समय पर नगर निगम द्वारा पानी पहुँचाई जाती है .

Last updated: जून 30th, 2018 by Durgapur Correspondent