आज का इतिहास: 9 फरवरी

2008 : कुष्‍ठरोगियों के देवता तथा महान सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमटे का निधन।

1999: भारतीय निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म ‘एलिजाबेथ’ को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई।

1993: भारतीय ग्रैंड मास्टर खिलाड़ी परिमार्जन नेगी का जन्म।

1968: भारतीय फ़िल्म अभिनेता राहुल रॉय का जन्म।

1971: “अपोलो 14 मिशन” चाँद से पृथ्वी पर लौटा ।

1951: स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना करने के लिये सूची बनाने का कार्य शुरू किया गया।

1931: भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के सम्मान में चित्र समेत डाक टिकट जारी किया गया।

1922: भारत के प्रसिद्ध होटल उद्योगपति तथा ‘होटल लीला समूह’ के संस्थापक सी. पी. कृष्णन नायर का जन्म ।

हम यह जानकारी सम्पूर्ण होने का दावा नहीं करते हैं। इस तिथि को अन्य घटनाएँ भी घटित हुयी होंगी जो हमारे डाटाबेस में दर्ज नहीं है। यदि आपके पास इस तिथि से संबन्धित कोई जानकारी है तो हमें बताने के लिए क्लिक करें
Last updated: फ़रवरी 9th, 2019 by Sagar Prasad

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।