आज का इतिहास: 10 जनवरी

आज के दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है

1994: प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का निधन।

1974: भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्म।

1863: लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल सेवा शुरू हुई।

1839: भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।

1824: ब्रिटेन के रसायनशास्त्री जोज़फ ऐस्पीडियन ने सीमेंट बनाई।

1692: कोलकाता के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले जाब चार्नोक का निधन।

1623: इटली के वेनीज़ नगर में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ।

1616: ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की।

हम यह जानकारी सम्पूर्ण होने का दावा नहीं करते हैं। इस तिथि को अन्य घटनाएँ भी घटित हुयी होंगी जो हमारे डाटाबेस में दर्ज नहीं है। यदि आपके पास इस तिथि से संबन्धित कोई जानकारी है तो हमें बताने के लिए क्लिक करें
Last updated: जनवरी 10th, 2019 by Sagar Prasad

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।