Site icon Monday Morning News Network

अफगानिस्तान में अगवा 7 भारतियों में 4 झारखंड के

गिरिडीह : अफगानिस्तान में अगवा सात भारतीयों में चार मजदूर झारखंड के हैं. अपहृत चार मजदूरों में  गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित घाघरा निवासी प्रकाश महतो, प्रसादी महतो, महुरी के हुलास महतो  और हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेदम के काली महतो शामिल हैं.

गौरतलब है कि रविवार को अफगानिस्तान में  अज्ञात बंदूकधारियों ने सात भारतीयों को अगवा कर लिया है. ये सभी बिजली ट्रांसमिशन लगाने वाली कंपनी केईसी में काम करते हैं

अफगानिस्तान में रह रहे बगोदर के गोरहर निवासी किशुन महतो ने यह सूचना दी है. उन्होंने बताया है कि जिन सात लोगों को अगवा किया गया है, जिसमें झारखंड के चार लोगों के साथ-साथ केरल के दो और बिहार के एक व्यक्ति शामिल हैं. फ़िलहाल अगवा किये गए अपहृतों को कहां रखा गया है इसकी जानकारी किसी को अभी तक नहीं मिल पाई है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने इस घटना पर दुख जताया है और भारत के राजदूत विनय कुमार को आश्वासन दिया है कि अफगान सुरक्षा बल अपहृत सात भारतीय इंजिनियर की सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Last updated: मई 9th, 2018 by Ravi kumar Verma